खुफिया एजेंसियों (intelligence Agencies) की सूचना पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने देश के अलग-अलग ठिकानों से 6 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये खबर पूरे देश में सुर्खियों में हैं लेकिन अब खुलासा हुआ है कि केन्द्रीय एजेंसी IB ने साजिश के सरगना की सूचना मुंबई पुलिस से नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस से सबसे पहले साझा की. जबकि सरगना माना जा रहा जान मोहम्मद शेख उर्फ समीर कालिया मुंबई का मूल निवासी है.
महाराष्ट्र एटीएस चीफ विनीत अग्रवाल ने ये बातें कहीं. हालांकि कालिया को मुंबई से नहीं, बल्कि राजस्थान के कोटा गिरफ्तार किया गया. अग्रवाल के मुताबिक कालिया करीब 20 साल से दाऊद के लिए काम कर रहा है.
हालांकि एटीएस चीफ विनीत अग्रवाल ये भी कहा कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस से जानकारी शेयर की थी, इसलिए दिल्ली पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स को मुताबिक बाद में महाराष्ट्र एटीएस और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारियों ने समीर कालिया से जुड़ी जानकारी एक दूसरे के साथ शेयर किया.
ये भी पढ़ें: Delhi Police ने पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए 2 आतंकियों समेत 6 संदिग्ध पकड़े, बड़ी आतंकी योजना विफल