लखीमपुर हिंसा के मामले पर महाराष्ट्र में बुलाए गए बंद को राज्य में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने ढोंग बताया है. ये बंद प्रदेश की सत्ता संभाल रही महा विकास अघाड़ी की तरफ से बुलाया गया था. फडणवीस बोले कि महा विकास अघाड़ी सरकार के सत्ता में आने के बाद महाराष्ट्र में अब तक 2 हजार किसान आत्महत्या कर चुके हैं लेकिन सरकार इनकी सुध नहीं ले रही जबकि दूसरे राज्यों के मुद्दों पर राजनीति कर रही है.
ये भी पढ़ें: 'सामना' के जरिए शिवसेना ने की वरुण गांधी की तारीफ, कहा- उबल गया इंदिरा के पोते का खून
आपको बता दें कि सोमवार को बुलाए गए इस बंद के दौरान कई जगहों पर छिटपुट हिंसा भी देखने को भी मिली. उपद्रवियों ने विक्रोली में आगजनी की. साथ कई जगहों पर जबरन दुकानें बंद करवाने, गाड़ियों को रुकवाने और सरकारी बसों में तोड़ फोड़ करने की भी तस्वीरें सामने आईं.