Maharashtra: शिवसेना के दशहरा (Dussehra) कार्यक्रम में महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने BJP पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठे लोग आज ‘सत्ता के नशे’ में हैं. CM उद्धव ने RSS और शिवसेना की विचारधारा को एक बताते हुए यह भी कहा कि अगर BJP ने वादा निभाया होता तो आज रास्ते अलग ना हुए होते. उद्धव ने कहा कि आज दो रैलियां हो रही है, हमारी और RSS की. हमारे रास्ते अलग हो सकते हैं, लेकिन विचारधारा एक ही है- हिंदुत्व. इसलिए हम BJP के साथ गए.
यह भी पढ़ें: केंद्र की नीतियों का विरोध कर रहे लोगों ने सरकार की तुलना रावण से कर फूंके पुतले, सोशल मीडिया पर भी शोर
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हिंदुत्व का मतलब राष्ट्र प्रेम है. उन्होंने कहा कि बालासाहेब ने कहा था कि पहले हम देशवासी हैं, उसके बाद धर्म आता है. धर्म घर पर रख हम जब बाहर निकलते हैं, तब देश हमारा धर्म होता है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंदुत्व समाज सेवा है. हम रक्तदान करते समय धर्म या जाति के बारे में नहीं सोचते हैं. हम नहीं देखते हैं कि खून हिंदू का है या मुस्लिम या मराठी का.