महाराष्ट्र (Maharashtra)के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) को भगोड़ा (fugitive) घोषित करने की तैयारी है. महाराष्ट्र के गृह विभाग ने परमबीर सिंह को भगोड़ा घोषित करने का प्रस्ताव दिया है. साथ ही इंटेलिजेंस ब्यूरो से भी उन्हें खोजने में मदद करने की मांग की है. खबरों के मुताबिक, विभाग के एक अधिकारी ने कहा है कि 'हमने IB को सूचित किया है कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का पता नहीं चल पा रहा है. हमने उन्हें फरार घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. गृह विभाग ने उनके खिलाफ एंटीलिया विस्फोटक मामले (Antilia Case) में चूक के लिए विभागीय जांच भी शुरू कर दी है.
बता दें कि इस साल मई महीने से स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए छुट्टी पर जाने के बाद से परमबीर सिंह लापता हैं. उनके चंडीगढ़ स्थित आवास पर कई पत्र भेजे गए और उनके ठिकाने के बारे में पूछताछ की गई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.
वहीं मुंबई की ठाणे पुलिस ने भी जुलाई में परमबीर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था, क्योंकि वो भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए राज्य सरकार की ओर से गठित चांदीवाला आयोग के सामने बार-बार तलब किए जाने के बावजूद पेश नहीं हुए.