Aryan case & Samir Wankhede: आर्यन खान की गिरफ्तारी और बॉलीवुड ड्रग्स केस को लेकर चर्चा में आए मुंबई के NCB अफसर समीर वानखेड़े पर 8 करोड़ की घूस लेने के आरोप के बाद अब बर्थ सर्टिफिकेट से छेड़छाड़ करने और फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाने का भी केस दर्ज हो सकता है. एबीपी न्यूज के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार वानखेड़े के कथित फर्जी जन्म प्रमाणपत्र (Fake birth certificate) को लेकर उनपर गाज गिरा सकती है. इसे लेकर राज्य के गृह मंत्रालय के अफसरों की बैठक भी हुई है. चूंकि वो केंद्र सरकार के अफसर हैं लिहाजा एक्शन लेने से पहले तमाम कानूनी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है. इस बीच खबर है कि समीर वानखेड़े दिल्ली आ गए हैं.
सोमवार को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने समीर वानखेड़े का एक कथित फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट जारी किया था. मलिक ने लिखा था- "समीर दाऊद वानखेड़े का यहां से शुरू हुआ फर्ज़ीवाड़ा." नवाब मलिक ने आगे कहा- "समीर वानखेड़े एक फर्जी व्यक्ति है. इसका जन्म प्रमाण पत्र समीर दाऊद वानखेड़े का है. इसने जन्म प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ की और उनके पिताजी ने धर्मांतरण करने के बाद जो नाम बदला था उसे दुरुस्त किया. इसी आधार पर उसने अपना जाति प्रमाण पत्र निकाला."
एक के बाद एक लगते आरोपों के बीच समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिख कर कार्रवाई न करने की बात कही थी. इस बीच सोमवार को मुंबई के पुलिस कमिश्नर हेमंत नगरले ने सीएम उद्धव ठाकरे (Udhav Thakre) से भी मुलाकात की.