महाराष्ट्र के बीड जिले में समाज को बेहद शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. आरोप है कि यहां एक नाबालिग विवाहिता (Minor Married) से छह महीने में 400 लोगों ने रेप (Rape) किया. बाद में ये नाबालिग गर्भवती भी हो गई. मामला सामने आने के बाद महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) ने फिलहाल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक पुलिसकर्मी (policeman) भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: अमरावती में हिंसा की घटनाओं के बाद 4 दिन का कर्फ्यू और इंटरनेट बंद
बीड के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजा रामासामी (Raja Ramasamy) के मुताबिक पीड़ित नाबालिग लड़की की मां की 2 साल पहले मौत हो गई थी. जिसके बाद पिता ने उसकी शादी कर दी थी. ससुराल में करीब एक साल रहने के बाद, वह घर लौट आई. लेकिन उसके पिता ने भी उसे रखने से मना कर दिया. आरोप है कि नौकरी का लालच देकर पहले दो लोगों ने उसके साथ दुराचार किया. इसके बाद उसके साथ 100 अन्य लोगों ने भी बलात्कार किया, जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल रहा. 6 महीने के अंदर करीब 400 लोगों ने नाबालिग लड़की के साथ रेप किया. फिलहाल पीड़ित युवती दो महीने की गर्भवती है. इस मामले के सामने आने पर पूरे बीड जिले में लोगों में गुस्सा है.