Maharashtra horror killing: महाराष्ट्र के औरंगाबाद से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक नाबालिग लड़के ने अपनी 19 साल की बहन कीर्ति थोरे की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि इसी साल जून में वो अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी. हद तो ये है कि इस जघन्य हत्याकांड में लड़के की मां ने भी पूरा साथ दिया, उसी ने अपनी बेटी का पैर पकड़ा और लड़के ने बहन का सिर काटा.
इतना ही नहीं हत्या के बाद लड़का बहन के कटे हुए सिर को आंगन में ले गया और अपनी मां के साथ भागने से पहले उसे हवा में लहराया. पुलिस ने बताया कि फिलहाल लड़के को हिरासत में ले लिया गया है और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक कीर्ति से मिलने के लिए उसके भाई और मां उसके घर आए थे. दोनों ने पहले तो मुलाकात का बहाना बना कर अच्छे से बात की फिर जब कीर्ति चाय बनाने के लिए किचन में गई दोनों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. अब इस पूरे वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है.
ये भी पढ़ें: Nagaland फायरिंग पर अमित शाह ने जताया दुख, कहा- गलतफहमी में हुई घटना, SIT एक महीने में पूरा करेगी जांच