महाराष्ट्र (Maharashtra) के कुछ इलाकों में पिछले दिनों हुई आगजनी और हिंसा पर शिवसेना (Shivsena) के मुखपत्र सामना में बीजेपी (BJP) पर तंज कसा है. अमरावती (Amravati) में हुए दंगे के पीछे साजिश बताते हुए सवाल किया गया कि त्रिपुरा (Tripura) की घटना का असर महाराष्ट्र पर क्यों पड़ा है. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र हिंदुओं को खतरे के रूप में पेश किया जा रहा है. इससे देश में अंसतोष निर्माण का काम किया जा रहा है.
बता दें कि प्रदेश के अमरावती शहर के अलावा कस्बो मोर्शी, वरुद, अचलपुर, अंजनगांव सुरजी में कर्फ्यू बढ़ाया गया है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, पत्थरबाजी और प्रदर्शन में करीब 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इंटरनेट सेवाएं भी फिलहाल के लिए रोकी गई हैं. मालूम हो कि, 12 नवंबर को मुस्लिम संगठनों की ओर से त्रिपुरा हिंसा के विरोध में रैली निकाली थी. ऐहतियातन अमरावती में में 8 स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स की बटालियन तैनात की गई हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस ने कई भाजपा कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया है.
ये भी देखें: VHP की शिकायत पर त्रिपुरा में अब 2 महिला पत्रकारों के खिलाफ FIR, पुलिस पर धमकाने का भी आरोप