Maharashtra: महाराष्ट्र के आवास मंत्री और NCP नेता जितेंद्र आव्हाड (JITENDRA AWHAD) के ठाणे बंगले पर सिविल इंजीनियर की पिटाई (assault case) के मामले में गिरफ्तार किया गया, हालांकि बाद में उनको रिहा कर दिया गया. मंत्री जितेंद्र आव्हाड को सिविल इंजीनियर अनंत करमुसे के साथ मारपीट करने के आरोप में ठाणे के वर्तक नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां उनकी 10 हजार रुपये कैश और एक स्योरिटी पर जमानत हो गई.
बता दें इंजीनियर अनंत करमुसे ने जितेंद्र आव्हाड के बारे में एक आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट किया था. इस पोस्ट के बाद 5 अप्रैल, 2020 की रात करमुसे को पुलिस आव्हाड के बंगले में ले गई, जहां कथित तौर पर 15 से 20 लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. करमुसे की शिकायत के मुताबिक, मारपीट के वक्त आव्हाड भी बंगले पर मौजूद थे. मामले में तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया था.