केन्द्रीय जांच एजेंसियों पर अक्सर सरकार के लिए काम करने के आरोप लगते रहे हैं...अब महाराष्ट्र (Maharashtra) के सांगली (Sangli) से बीजेपी सांसद संजय पाटिल (BJP MP Sanjay Patil) के बयान ने इस विवाद को और हवा दे दी है. सांसद महोदय ने रविवार को एक समारोह में कहा कि ईडी उनके पीछे नहीं पड़ेगी, क्योंकि वो भाजपा के सांसद हैं. पाटिल ने हल्के अंदाज में ये भी कहा कि हमें दिखावे के लिए 40 लाख रुपए की महंगी कार खरीदने के लिए कर्ज लेना पड़ता है. हमने कितना कर्ज ले रखा है, यह देखकर ED को काफी हैरानी होगी.
सांसद पाटिल का ये बयान वायरल होते ही विपक्षी पार्टियां हमलावर हो गई हैं. महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी सांसद के इस बयान से साफ हो गया है कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करती है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने पहले ही आरोप लगाया था कि विपक्ष को निशाना बनाने के लिए सीबीआई, ईडी तथा एनसीबी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले BJP नेता हर्षवर्धन पाटिल ने भी कहा था कि उन्हें भाजपा में रहते हुए अच्छी नींद आती है, क्योंकि किसी तरह की पूछताछ नहीं होती.