Maharashtra Restaurants & Amusement Park: महाराष्ट्र में अब रेस्टोरेंट्स और दुकानों के खुलने का समय और बढ़ाया जाएगा. यही नहीं एम्यूज़मेंट पार्क भी खोले जाएंगे. कोरोना के केस थमने के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Udhav Thakre) ने कोविड टास्क फोर्स के साथ बैठक में ये फैसला लिया.
सीएम उद्धव ठाकरे ने ‘सिनेमा ओनर्स एवं एक्जिबिटर्स एसोसिएशन’ के साथ भी बैठक की, जिसमें उन्होंने राज्य में 22 अक्टूबर से सिनेमा हॉल (Cinema Hall) खोले जाने को लेकर कहा कि फायर और कोविड सेफ्टी प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाए. इस बैठक में शरद पवार भी मौजूद थे. सीएम ठाकरे ने सिंगल स्क्रीन वाले सिनेमा हॉल को वित्तीय मदद का भी भरोसा दिया. शरद पवार ने ट्वीट कर कहा- ‘‘बैठक के दौरान आश्वस्त किया गया कि राज्य सरकार फिल्म प्रदर्शन व्यवसाय को पुनर्जीवित करने के लिए हरसंभव सहयोग देगी.’’
इसके अलावा बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर भी सीएम ने अधिकारियों से बातचीत की और उन्हें तैयारियां तेज करने को कहा है.