महाराष्ट्र में कोरोना ( Corona) की बेकाबू रफ्तार जारी है. बुधवार शाम को आए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में यहां 58,952 नए मामले और 278 मौतें दर्ज की गईं. बता दें मंगलवार को राज्य में 60,212 नए केस आए थे जबकि 281 लोगों की मौत हुई थी.
सबसे बुरा हाल मुंबई (Mumbai) और नागपुर (Nagpur) का है, जहां से बुधवार शाम को आए आंकड़े डराने वाले हैं. बीते 24 घंटों में मुंबई में 9,925 नए केस दर्ज किए गए जबकि 54 लोगों की मौत हुई है. मंगलवार के मुकाबले 2000 से ज्यादा नए केस मुंबई से आए हैं. वहीं नागपुर जिले में बीते 24 घंटे में 5,993 नए मामले और 57 मौतें दर्ज की गई हैं.
यह भी पढ़ें | भारत में आई कोरोना की 'सुनामी', पहली बार आए 2 लाख से ज्यादा केस