महाराष्ट्र (Maharashtra) में जैसे-जैसे कोरोना (Covid-19) के मामले कम हो रहे हैं, वैसे ही राज्य सरकार पाबंदियों में ढील दे रही है. कोरोना के कम होते मामलों के बीच महाराष्ट्र में सभी धार्मिक स्थल (Places of worship) खोले जाने का फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री दफ्तर की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई. सरकारी आदेश के अनुसार, राज्य में 7 अक्टूबर यानी नवरात्रि के पहले दिन से सभी धार्मिक स्थल फिर से खुल जाएंगे. हालांकि इस दौरान सभी COVID-19 सुरक्षा नियमों का पालन किया जाएगा.
Maharashtra: 30 लोगों ने नाबालिग से कई दिनों तक किया सामूहिक बलात्कार, 26 आरोपी गिरफ्तार
साथ ही राज्य में 4 अक्टूबर से स्कूल भी खोले जाने का फैसला लिया गया है. शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने एलान किया कि शहरी इलाकों में आठवीं से 12वीं तक के कक्षा खोले जाएंगे. जबकि ग्रामीण इलाकों में पांचवीं से बारहवीं तक के स्कूल खोले जाएंगे.