महाराष्ट्र (Maharastra) में महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार ने रविवार को 2 साल पूरा कर लिया है. इस मौके पर महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने प्रेस कांफ्रेंस कर बड़ा ऐलान किया है. नवाब मलिक ने कहा कि COVID-19 के कारण मरने वालों के परिवारों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
मलिक ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि COVID के कारण राज्य में 66.50 लाख से अधिक नागरिक प्रभावित हुए. पूरे देश में इस बीमारी से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ, फिर भी हमने अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया. उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार ने महामारी के दौरान बेड या ऑक्सीजन की कोई भी नहीं होने दी.
बता दें कि शिवसेना ने 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा से नाता तोड़ लिया था, और एनसीपी- कांग्रेस के साथ मिलकर महाविकास अघाड़ी सरकार बनाई थी.