लखीमपुर खीरी हिंसा केस में यूपी पुलिस ने 12 घंटे की पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. लखीमपुर के क्राइम ब्रांच के दफ्तर में आशीष मिश्रा से मजिस्ट्रेट के सामने सवाल जवाब हुए लेकिन जांच में सहयोग नहीं करने के आरोप में आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया.आशीष से शनिवार को दोपहर 11 बजे शुरू हुई पूछताछ 6 लोगों ने की और 12 घंटे तक चली. इस पूछताछ में आशीष मिश्रा अपने वकील के साथ मौजूद था और इस दौरान डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल और लखीमपुर के एसडीएम भी शामिल थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आशीष से कुल 40 सवाल पूछे गए. खासतौर पर आशीष से जब पूछा गया कि 3 अक्टूबर के दिन वो दोपहर 2.36 से 3.30 बजे तक कहां था, तो इसका कोई जवाब उसके पास नहीं था.
CBI डायरेक्टर सुबोध जायसवाल को पूछताछ का नोटिस, 14 अक्टूबर को मुंबई साइबर सेल ने बुलाया
बता दें कि आरोप है कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष की कार के नीचे आकर कथित तौर पर चार किसानों की मौत हो गई. ये घटना तब हुई जब लखीमपुर खीरी के तिकोनिया में किसान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का विरोध कर रहे थे. इस पूरी घटना में कुल 8 लोगों की मौत हुई थी जिसमें 3 बीजेपी के कार्यकर्ता और एक पत्रकार भी शामिल हैं.