Mumbai drugs case: महाराष्ट्र में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर मंत्री नवाब मलिक (Nawab malik) के हमले जारी हैं. बुधवार को उन्होंने समीर वानखेड़े की पहली शादी का निकाहनामा पेश किया है. मलिक ने दावा किया है कि 'निकाहनामे' में समीर का नाम 'समीर दाऊद वानखेडे़' लिखा है. इससे पहले नवाब मलिक समीर वानखेड़े का कथित बर्थ सर्टिफिकेट (Birth certificate) भी जारी कर चुके हैं.
वानखेड़े की पहली शादी की एक तस्वीर शेयर कर उन्होंने तंज किया 'स्वीट कपल' और लिखा- साल 2006 में 7 दिसंबर, गुरुवार को रात 8 बजे समीर दाऊद वानखेड़े और शबाना कुरैशी का निकाह हुआ था. यह निकाह मुंबई के अंधेरी (वेस्ट) के लोखंडवाला कॉम्पलेक्स में हुआ और 33 हजार रुपये मेहर के रूप में अदा की गई थी.
बता दें कि मलिक पहले से कहते रहे हैं कि वानखेड़े मुस्लिम हैं लेकिन एक दलित के तौर पर अधिकारी पद हासिल कर उन्होंने फर्जीवाड़ा किया है और ये साबित होते ही उन्हें पद से हाथ धोना होगा.हालांकि, मलिक ने वानखेड़े के निकाहनामे के साथ एक ट्वीट कर ये भी साफ किया कि वानखेड़े के बारे में मेरे इस खुलासे का मतलब धर्म से कतई नहीं है. बल्कि मैं उनके फर्जीवाड़े को दिखना चाहता हूं, जिसके तहत वानखेड़े ने जाति प्रमाण पत्र हासिल किया और एक योग्य अनुसूचित जाति के व्यक्ति का हक छीना.