महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Samir Wankhede) के निकाहनामे को मीडिया के सामने पेश किया है. जिसमें समीर दाऊद वानखेड़े' लिखा हुआ है...इस नए खुलासे पर वानखेड़े का निकाह कराने वाले काजी का भी बयान सामने आया है. काज़ी मौलाना मुजम्मिल अहमद ने कहा है कि निकाह के वक्त समीर वानखेड़े का पूरा परिवार मुसलमान था. काज़ी ने कहा कि मैं ही निकाह पढ़ाने गया था और अगर वह हिंदू होते तो ये निकाह ही नहीं होता.
ये भी देखें । नई पार्टी बनाएंगे Amarinder Singh, कहा- BJP का साथ लेंगे, अकालियों के लिए दरवाजे बंद
दूसरी तरफ एक बार फिर से समीर वानखेड़े ने इन आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि मेरे पिता हिंदू और मां मुस्लिम थीं। मैं उन दोनों से प्यार करता हूं। मेरी मां चाहती थीं कि मैं मुस्लिम रीतियों से शादी करूं. इसलिए मैंने निकाह किया. लेकिन उसी महीने विशेष विवाह अधिनियम के तहत इसे रजिस्टर भी कराया. वानखेड़े ने आगे कहा कि मैं जन्म से हिंदू हूं और एक दलित परिवार से आता हूं. मैं आज भी हिंदू हूं. मेरे परदादा और दादा भी हिंदू दलित थे और मेरे पिता भी हिंदू हैं.