Congress New President: कांग्रेस की हालिया CWC बैठक के बाद पार्टी के ज्यादातर वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को दोबारा अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस के सीनियर लीडर और राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी यही मांग की. खड़गे ने बताया कि CWC की बैठक में हम सभी ने राहुल गांधी से अध्यक्ष पद जल्दी ग्रहण करने का आग्रह किया. जिसपर राहुल गांधी ने कहा कि वे इस बारे में सोचेंगे और पार्टी के लिए काम जारी रखेंगे.
बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़ेग से पहले कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला भी राहुल गांधी से अध्यक्ष बनने की अपील कर चुके हैं. हालांकि CWC की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा था कि 2022 तक वो खुद पार्टी के अध्यक्ष पद पर बनीं रहेंगी.