पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर राष्ट्रगान के अपमान करने का आरोप लगा है. भाजपा (BJP) ने इस संबंध में पुलिस में एक शिकायत भी दर्ज करा दी है.
दरअसल, भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) की ओर से जारी एक वीडियो के मुताबिक, ममता बनर्जी ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रगान का अपमान किया.
15 सेकंड के वीडियो में ममता बनर्जी ने पहले तो बैठकर राष्ट्रगान गाना शुरू किया, इसके कुछ सेकंड बाद कुर्सी से उठकर राष्ट्रगान गाया. हालांकि, उन्होंने इसे पूरा नहीं किया और 'द्रविड़ उत्कल बंग' के बाद जय महाराष्ट्र, जय बिहार और जय भारत बोलकर राष्ट्रगान पूरा कर दिया.
Adhir Ranjan का ममता पर पलटवार, कहा- बन गई हैं BJP की ऑक्सीजन सप्लायर
इसी को लेकर भाजपा ने वीडियो के जरिए सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोला है. भाजपा की पश्चिम बंगाल यूनिट ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री के तौर पर ममता ने बंगाल की संस्कृति, राष्ट्रगान और देश के साथ ही गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) का भी अपमान किया है