पश्चिम बंगाल विधानसभा(West Bengal Assembly) चुनाव में मिली जीत के बाद तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अब गोवा की ओर रूख किया है. ममता अगले हफ्ते गोवा के दौरे पर होंगी, उनका 28 अक्टूबर को गोवा जाने का प्रोग्राम है. 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा के लिए अगले साल वोट डाले जाएंगे, इस बीच ममता ने बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में विपक्षी दलों के समर्थन के लिए एक संदेश भेजा है. इस संदेश में ममता ने साफ साफ कहा है कि वो उन सभी लोगों, संस्थाओं और राजनीतिक दलों को साथ आने की अपील करती हैं जो बीजेपी की ध्रुवीकरण की राजनीति के विरोध में खड़े हैं. ममता ने कहा कि '' एक साथ, हम एक नई सरकार बनाकर गोवा के लिए एक नई सुबह की शुरुआत करेंगे जो वास्तव में गोवा के लोगों की सरकार होगी.
बता दें कि इस साल की शुरुआत में बंगाल में भारी जीत के बाद अब तृणमूल गोवा और त्रिपुरा जैसे राज्यों में पैठ बनाकर खुद की छवि एक राष्ट्रीय स्तर की पार्टी की बनाना चाहती है
ये भी पढ़ें| Snowfall in J&K: कहीं राहत तो कहीं आफत लेकर आई पहली बर्फबारी, बडगाम में 16 लोगों को पुलिस ने बचाया