Mamata meets Sharad Pawar: तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को मुंबई में एनसीपी (NCP) चीफ शरद पवार से मुलाकात की. बीजेपी (BJP) के खिलाफ क्षेत्रीय दलों को एकजुट कर मजबूत विपक्ष खड़ा करने की मुहिम में जुटीं ममता ने सीनियर पवार से मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस पर तंज कस दिया.
जब उनसे कांग्रेस और UPA को साथ लाने पर सवाल किया गया तो ममता बोलीं- "UPA क्या है, अभी नहीं है यूपीए". BJP पर निशाना साधते हुए ममता बोलीं कि देश में भाजपा का फासीवाद चल रहा है, इसलिए वैकल्पिक ताकत बनाना जरूरी है.
आपको बता दें कि बीते कुछ समय से TMC और कांग्रेस के बीच सबकुछ ठीक चलता नहीं दिख रहा. एक के बाद एक कांग्रेस नेता गोवा से लेकर नॉर्थ ईस्ट तक पार्टी छोड़कर तृणमूल में शामिल हो रहे हैं. तो वहीं हाल ही में दिल्ली आईं ममता ने सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं की थी और कहा था कि हर बार मिलना जरूरी नहीं.
वहीं ममता के बयान पर कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि जो लोग कांग्रेस के बिना बीजेपी को हराने की बात सोच रहे हैं, वो बस ख्वाब देख रहे हैं.