भवानीपुर (Bhawanipur) सीट पर उपचुनाव लड़ रहीं पश्चिम बंगाल (West Bangal) की CM ममता बनर्जी (Mamata Banarjee) ने भाजपा नेता (BJP Leader) मानस साहा की तुलना 'मरे हुए कुत्ते' से की है. इसके विरोध में इसी सीट से BJP उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने अन्य नेताओं के साथ कोलकाता के हाजरा कोर्स में एक विरोध रैली का आयोजन किया. जाहिर है यहां चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Bihar के मोतिहारी में दर्दनाक हादसा, नदी में डूबी 25 लोगों से भरी नाव
दरअसल BJP नेता मानस साहा मई महीने में हुई मतगणना के दौरान झड़प में घायल हो गए थे...लंबे इलाज के बाद बीते 22 सितंबर को उनकी मौत हो गई थी. जिसके बाद BJP नेता उनके शव को लेकर ममता बनर्जी के घर में घुसने की कोशिश की और अपना विरोध जताया. इसी घटना पर ममता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने बीजेपी की राज्य इकाई को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा अगर मैं आपके घर एक मरा हुआ कुत्ता भेज दूं तो क्या होगा? एक सड़े हुए कुत्ते को आपके घर के बाहर डंप करने में एक सेकंड का समय लगेगा और आप 10 दिनों तक गंध के कारण खा नहीं पाएंगे.