दिवाली में अभी एक महीने का वक्त है लेकिन बंगाल (Bhabanipur Win) की सड़कों पर ममता की जीत की होली और दिवाली एक साथ मनाई जा रही हैं. पश्चिम बंगाल की हाईप्रोफाइल सीट भवानीपुर से राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने शानदार जीत हासिल की है. खुद के लिए प्रतिष्ठा का केंद्र बनी इस सीट से ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल को करारी शिकस्त दी है.
ममता ने टिबरेवाल को 58000 से ज्यादा वोटों से मात दी, जबकि सीपीएम के कैंडिडेट श्रीजीब तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें महज़ 4201 वोट ही हासिल हुए.रूझानों में ममता के आगे चलने के बाद से ही सीएम के कोलकाता स्थित घर के बाहर टीएमसी कार्यकर्ताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी, यहां कार्यकर्ता खेला होबे की धुन पर जम कर थिरके .वहीं इस जीत के बाद ममता ने भवानीपुर की जनता का शुक्रिया अदा किया और कहा कि जनता ने उनमें विश्वास जता कर तमाम साजिशों को बेकार कर दिया.
ये भी पढ़ें| चन्नी के मंत्री ने Amarinder Singh की तारीफ में पढ़े कसीदे, बोले- कांग्रेस के मार्गदर्शक बनेंगे Captain