Manipur Terror Attack: मणिपुर में सेना के काफिले पर हुए आतंकी (Manipur Terror Attack) हमले को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार पर करार हमला बोला है. रविवार को राहुल ने ट्वीट कर कहा कि, मणिपुर में सेना के क़ाफ़िले पर हुए आतंकी हमले से एक बार फिर साबित होता है कि मोदी सरकार (Modi Government) राष्ट्र की सुरक्षा करने में असमर्थ है." इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शहीदों को मेरी श्रद्धांजलि व उनके परिवारजनों को शोक संवेदनाएं. देश आपके बलिदान को याद रखेगा.
ये भी पढें: UP Election: CM योगी पर बरसे अखिलेश- विकास नहीं, विनाश की राजनीति करती है BJP
उधर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भी इस हमले को कायरतापूर्ण हमला करार दिया है. उन्होंने कहा कि, शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. और दोषियों को जल्द ही न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.मणिपुर के चूड़ाचंद्रपुर जिले के सिंघट इलाके में शनिवार दोपहर आतंकियों ने असम राइफल्स के काफिले पर हमला किया था। हमले में 46 असम राइफल्स के कमांडिंग अफसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी और उनके बच्चे समेत चार जवान शहीद हो गए थे.