Manipur terrorist attack: मणिपुर के सूरज चंद जिले में उग्रवादियों ने घात लगाकर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है. उग्रवादियों के हमले में कर्नल समेत असम राइफल्स (Assam rifles) के 5 जवान शहीद (Martyred) हो गए. इस हमले में असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर और उनका परिवार शहीद हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में म्यांमार सीमा के पास हुई. इस हमले के पीछे मणिपुर की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का हाथ बताया जा रहा है.
वारदात के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. सेना के मुताबिक मणिपुर में हुए हमले में असम राइफल्स के 4 जवानों, एक अधिकारी, उनकी पत्नी और 8 साल के बच्चे की मौत के अलावा 4 अन्य जवान घायल हुए हैं.