यूपी के गोरखपुर में कानपुर (Kanpur) के कारोबारी मनीष गुप्ता (Manish Gupta) की पुलिस कस्टडी में हुई मौत का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. खुद CM योगी के निर्देश के बावजूद चार दिनों बाद भी आरोपी पुलिसवाले गिरफ्तार नहीं हुए हैं. अब इस पर मृतक मनीष की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता (Meenakshi Gupta) ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में लापरवाही कर रही है. और पुलिस अधिकारी बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं.
मीनाक्षी ने आगे योगी सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि, सरकार की तरफ से भी आश्वासन में लिखित रूप से कुछ नहीं दिया गया है. उन्होंने एक बार फिर मनीष गुप्ता मौत मामले की जांच सीबीआई के कराए जाने की मांग की है.
बता दें कि, घटना के कई दिन गुजरजाने के बाद भी आरोपी 6 पुलिसवालें को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. जबकि सिर्फ 3 के खिलाफ ही केस दर्ज किया गया है.