जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में हो रही टारगेट किलिंग (Target Killing) और बढ़ती आतंकी घटनाओं पर विपक्ष लगातार मोदी सरकार को घेर रहा है. अब बिहारी मजदूरों की हत्या पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan ram Manjhi) ने मोदी सरकार पर अलग तरीके से तंज़ कसा है. सोमवार को मांझी ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए एक ट्वीट किया.
इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि. कश्मीर में लगातार हमारे निहत्थे बिहारी भाईयों की हत्या की जा रहीं है जिससे मन व्यथित है. अगर हालात में बदलाव नहीं हो पा रहा तो प्रधानमंत्री और अमित शाह जी से आग्रह है, कि वे कश्मीर को सुधारने की जिम्मेवारी हम बिहारियों पर छोड दें 15 दिन में सुधार नहीं दिया तो कहिएगा.
दरअसल कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में हुए हमले में अभी तक बिहार के रहने वाले चार मजदूरों को गोली मारी गई है, जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है. जबकि एक घायल मजदूर का इलाज चल रहा है.