प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात (Mann Ki Baat) में नदियों को बचाने का आह्वान किया. इतवार को पीएम मोदी ने विश्व नदी दिवस का जिक्र करते हुए कहा कि, नदियां अपना पानी खुद नहीं पीती, बल्कि दूसरों के लिए होती है. हमारे लिए नदी एक जीवन इकाई है. पीएम (PM on River) ने आगे कहा कि, हमारे कितने ही पर्व, त्योहार, उत्सव हो ये इन माताओं की गोद में ही होते हैं. और तभी तो हम, नदियों को मां कहते हैं.
हमारे शास्त्रों में नदियों में जरा सा प्रदूषण करने को गलत बताया गया है. पीएम ने छठ पूजा का जिक्र करते हुए कहा कि, मुझे उम्मीद है कि छठ पूजा को देखते हुए नदियों के किनारे, घाटों की सफाई और मरम्मत की तैयारी शुरू कर दी गई होगी. हम नदियों की सफाई और उन्हें प्रदूषण मुक्त करने का काम सबके प्रयास और मदद से कर ही सकते हैं