तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हेलिकॉप्टर हादसे (helicopter crash) में मारे गए ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, लांस नायक विवेक और लांस नायक एस तेजा (Brigadiers LS Lidder, Lance Naik Vivek and Lance Naik S Teja) को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. खुद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) अपने जांबाज जवानों को आखिरी सलाम करने दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर पहुंचे.
ये भी पढ़ें: Martyrs Last Farewell: ब्रिगेडियर लिद्दड़ की बेटी ने ताबूत को चूमा तो हर आंख हो गई नम
जहां सबसे पहले ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर की पत्नी और उनकी बेटी ने उन्हें आखिरी बार प्रणाम किया. ब्रिगेडियर के पार्थिव शरीर के पास पहुंचते ही दोनों खुद को संभाल नहीं पाईं और भावुक हो गई. जिससे मौके पर मौजूद हर शख्स गमगीन नजर आया. इससे गुरुवार सुबह ही ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर के पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ बेस अस्पताल से उनके निवास स्थान पर लाया गया. इसके बाद वहां से पार्थिव शरीर को बरार स्क्वायर ले जाया गया. जहां आम लोगों ने ब्रिगेडियर को नमन किया. NSA अजित डोभाल ने भी बरार स्क्वायर पर ही ब्रिगेडियर को अंतिम विदाई दी.