रविवार को पेट्रोल डीजल के दामों में भले ही बढ़ोतरी ना हुई हो, लेकिन पिछले 12 दिनों से पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में इजाफे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. वहीं इस मसले पर कांग्रेस समेत दूसरे विपक्ष के हल्ला बोल के बाद बीएसपी प्रमुख मायावती ने भी प्रतिक्रिया दी है.
मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि देश में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से जनता का हाल बेहाल है और सरकार को तुरंत इसका हल निकालना चाहिए.
बता दें इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर तंज़ कसा था कि सप्ताह में उस दिन का नाम अच्छा दिन कर देना चाहिए जब पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा ना हो.