कृषि कानूनों पर अब सरकार के अंदर से ही सरकार को नसीहत मिली है. अब मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किसानों की मांगों का समर्थन किया है. एक साल तीन तबादले झेल चुके मलिक ने केंद्र सरकार से किसानों को नाराज ना करने की अपील की है. उन्होंने कहा सिक्खों को मैं जानता हूं, ये खाली हाथ गए तो 300 साल तक इसे नहीं भूलेंगे. रविवार को अपने गृह जिले बागपत में एक समारोह के दौरान मलिक ने दावा किया कि किसानों को ज्यादा कुछ नहीं, तो एमएसपी को कानूनी तौर पर मान्यता दे दी जाए तो वो इस आंदोलन को यहीं खत्म करा देंगे. मलिन ने ये भी दावा किया कि किसान नेता राकेश टिकैत की गिरफ्तारी उन्होंने ही रुकवाई थी. मलिक ने कहा कि कोई भी कानून किसान के पक्ष में नहीं है, जिधर भी जाते हैं, वहां लाठीचार्ज हो जाता है...जिस देश का किसान और जवान जस्टिफाइ नहीं होगा, उस देश को कोई नहीं बचा सकता.