पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने अल्पसंख्यक समुदाय लोगों की हत्या के मद्देनज़र बड़े पैमान पर लोगों को हिरासत में लिए जाने का कड़ा विरोध किया है, उन्होंने केंद्र व जम्मू कश्मीर प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर बेकसूर लोगों को गिरफ्तार कर जेलों में डाला जाता रहा तो इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे और कश्मीर में हालात ऐसे बिगड़ेंगे कि संभाले नहीं जाएंगे . सुरक्षा में नाकामी की वजह से ये हत्याएं हुई हैं, इसलिए उन लोगों को जवाबदेह बनाया जाए जो अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने में नाकाम रहे.
दरअसल मुफ्ती मंगलवार को भद्रवाह दौरे पर पहुंची थी जहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार इसे सुरक्षा में चूक क्यों नहीं मानती है, जवाबदेही तय की जाए, सात सौ से एक हजार लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा मुफ्ती ने ट्वीट करते हुए कहा कि “जम्मू-कश्मीर प्रशासन को अल्पसंख्यकों पर हमले की पहले सूचना थी. फिर भी उन्होंने इन इनपुट्स को नज़रअंदाज़ किया. आपको बता दें बीते दिनों महज पांच दिन में 7 लोगों की हत्या से घाटी में डर का माहौल है, मारे जाने वाले लोगों में से 4 अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखते थे.