Amit Shah Jammu Kashmir Visit: हाल के दिनों में कश्मीर में लोगों की हत्याओं से मचे हड़कंप के बाद सुरक्षा के हालात का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय यात्रा पर जम्मू-कश्मीर में हैं. आपको बता दें कि सिर्फ अक्टूबर महीने में ही 11 लोगों की आतंकियों ने हत्याएं कर दी हैं, जिनमें अधिकतर बाहरी राज्यों के हैं.
वहीं शाह के कश्मीर दौरे से पहले इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक सुरक्षा बलों ने करीबन 900 लोगों को डिटेन किया है. इनमें से कईयों पर PSA यानि पब्लिक सेफ्टी एक्ट भी लगाया गया है जिसमें एक साल तक बिना ट्रायल के किसी को भी अरेस्ट में रखा जा सकता है. इनमें से बहुतों को यूपी की जेलों में भी शिफ्ट किया गया है. कश्मीर में दो पहिया वाहनों पर अघोषित बैन (Two Wheelers banned) लगा दिया गया है और तमाम कागजात के बावजूद भी उन्हें जब्त किया गया है. बहुत सी सड़कें बंद कर दी गई हैं.
महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने इसे लेकर अमित शाह और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि सैकड़ों सिविलियंस को डिटेन करने और फिर बहुतों को कश्मीर के बाहर की जेलों में शिफ्ट किए जाने से तनाव कम नहीं होगा, बल्कि सरकार के ऐसे कदम से तनाव और बढ़ेगा. महबूबा ने कहा कि अमित शाह भले सबकुछ सामान्य दिखाने और बताने की कोशिश कर रहे हों लेकिन जमीनी हालात कुछ और हैं. महबूबा ने मेडिकल कॉलेजों की नींव रखने पर तंज कसते हुए कहा कि ये यूपीए सरकार की देन है, तब ही इन्हें सैंक्शन किया गया था. महबूबा बोलीं कि 370 हटाना और फिर घाटी में लोगों को कैद रखने से यहां सिर्फ अराजकता ही बढ़ी है.