PDP Chief Mehbooba Mufti: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने फिर से केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार पर हमला बोला है. PDP चीफ ने कहा है कि गांधी का भारत गोडसे का भारत बन रहा है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पिछले दिनों जब उत्तर प्रदेश के आगरा में क्रिकेट प्रेमियों ने भारत के साथ हुए मैच में पाक टीम के लिए जश्न मनाया तो एक भी वकील उनका केस लेने को तैयार नहीं हुआ...जिसे देखकर ऐसा महसूस होता है कि गांधी का भारत अब गोडसे के भारत में तब्दील होता जा रहा है.
महबूबा ने कहा कि मुझे वाजपेयी जी के दौर में भारत और पाकिस्तान के बीच एक क्रिकेट मैच याद है, जहां पाकिस्तान के नागरिक भारत के लिए जयकार कर रहे थे. वहीं, भारत के नागरिक पाकिस्तान के लिए जयकार कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी से मिलकर संजय राउत बोले- कांग्रेस के बिना नहीं हो सकता विपक्षी मोर्चा