Delhi assembly: दिल्ली विधानसभा अपने परिसर में डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारियों और शिक्षकों सहित ‘कोरोना योद्धाओं’ के लिए एक स्मारक (Memorial for corona warriors) का निर्माण करेगी. दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने रविवार को कहा कि यह ‘कोरोना योद्धाओं’ के सर्वोच्च बलिदान और उल्लेखनीय कार्यों का सम्मान होगा. उनके कर्तव्य और सर्वोच्च बलिदान की जानकारी वाला एक शिलालेख लगाया जाएगा. स्मारक के अगले साल 26 जनवरी तक तैयार हो जाने की संभावना है.
एक छोटी दीवार जैसी संरचना पर कोरोना योद्धाओं से जुड़े चिन्ह जैसे इंजेक्शन, रक्तचाप जांचने वाली मशीन, आला, किताबें, झाड़ू आदि उकेरे जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Delhi Omicron Variant : दिल्ली में मिले ओमिक्रॉन के मरीज की कैसी है हालत? LNJP अस्पताल ने दी जानकारी
बता दें ड्यूटी के दौरान कोविड-19 के कारण कई डॉक्टरों, नर्सों, सफाई कर्मचारियों और अन्य लोगों की मौत हो गई थी. दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने महामारी से मानव जाति को बचाने के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है.