बीते दो-तीन दिन राहत के बाद दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है. शुक्रवार सुबह एक बड़े इलाके में कोहरा छाया नजर आया और सड़क पर निकले लोगों को परेशानी हुई. धुंध के कारण रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है. इस बीच राजधानी के न्यूनतम तापमान में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई और ये पांच डिग्री के आस पास मापा गया. मौसम विभाग के मुताबिक यह पहली बार है जब बीते 10 सालों में जनवरी के अंतिम दिनों में ऐसी ठंड रिकॉर्ड की जा रही. इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर की हवा भी बेहद खराब बनी हुई है.