Metro man Sreedharan: मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन ने सक्रिय राजनीति से संन्यास का ऐलान किया है. केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट से चुनाव हारने वाले श्रीधरन ने बताया कि उन्होंने चुनाव में मिली हार से सबक लिया है. वे अब 90 साल के हो गए हैं. लिहाजा, राजनीति में करियर बनाना या इसे जारी रखना सही नहीं होगा. उन्होंने खुद को ब्यूरोक्रैट बताते हुए कहा कि वे कभी भी नेता नहीं थे.
बता दें कि श्रीधरन केरल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे. लेकिन चुनाव में कांग्रेस विधायक से हार गए थे. उन्होंने बताया कि चुनाव हारने पर उन्हें काफी दुख पहुंचा था, मगर अब वे दुखी नहीं हैं.