बुधवार को शाम करीब साढ़े 5 बजे राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर में भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) का एक विमान ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हो गया. IAF के मुताबिक एक मिग-21 बाइसन तकनीकी खराबी के कारण क्रैश हुआ. क्रैश होने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के परखच्चे उड़ गए. विमान पाकिस्तान सीमा से सटे बाड़मेर जिले के भुटिया गांव में क्रैश हुआ है.
राहत भरी बात ये रही कि पायलट ने वक्त रहते इजेक्ट कर लिया था, जिस वजह से वो सुरक्षित जमीन पर आ गए. वायुसेना ने इस मामले में कोर्ट ऑफ इनक्वायरी के आदेश दे दिए हैं.
यह भी पढ़ें: Afghanistan Crisis: काबुल से आई श्री गुरुग्रंथ साहिब की तीन प्रतियां, हरदीप सिंह पुरी ने किया रिसीव