राजधानी दिल्ली(Lockdown In Delhi) में लॉकडाउन शुरू होने के अगले दिन भी प्रवासी मजदूरों (Migrant Labour ) का पलायन थम नहीं रहा. आनंद विहार बस अड्डे पर सोमवार रात से ही भारी अफरातफरी मची हुई...मंगलवार सुबह ये भीड़ गाजियाबाद के कौशांबी बस अड्डे पर भी बढ़ने लगी. यहां न तो सोशल डिस्टेसिंग (Social distancing) का पालन हो रहा है और मास्क जैसे दूसरे नियमों का...हर कोई बस जल्दी से जल्दी निकलने को बेताब दिख रहा है. कई मजदूर तो बसें नहीं मिलने पर पैदल ही गांवों की ओर रवाना हो गए. ये स्थिति तब है जब कि खुद CM केजरीवाल ने पलायन न करने की गुजारिश की है.
BYTE-
वहीं दूसरी तरफ दरियागंज सब्जी मार्किट में मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में लोग नजर आए. सभी ने मास्क भले ही लगा रखा था लेकिन भीड़ के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का कही नामों निशान नहीं था.