3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ अब यूपी और हरियाणा के किसानों ने अलग ही आंदोलन शुरू कर दिया है. ये आंदोलन है दूधबंदी का. उत्तर प्रदेश के अमरोहा में किसानों ने सरकार को दूध ना बेचने का फैसला किया है, जिसके बाद इलाके में दूध की कई डेरियां सुनसान हो गई हैं. इतना ही नहीं, किसानों की ओर से दूध की गाड़ियों के ड्राइवरों को बंधक बनाने, गाड़ी के टायर पंचर करने की धमकी दी जा रही है. यूपी के अलावा हरियाणा में भी किसान आंदोलन का असर अब दूध के काम पर पड़ने लगा है. जींद, हिसार और फतेहाबाद के कई किसानों ने मिल्क प्लांट्स को दूध की सप्लाई बंद करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही किसानों की तरफ से दूध के दाम भी 100 रुपये प्रति लीटर करने का ऐलान किया गया है. एक अनुमान के मुताबिक यूपी और हरियाणा में किसानों की तरफ से जारी दूधबंदी आंदोलन की वजह से मिल्क प्लांट्स में करीब 17 हजार लीटर दूध कम आ पा रहा है.