देश में कोरोना के नए केसों की रफ्तार पर हल्का ब्रेक लगा है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के मंगलावर सुबह आए आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटे में 3 लाख 23 हजार 144 नए मामले सामने आए जबकि 2771 मरीजों की मौत हुई. सोमवार को देश में 3 लाख 52 हजार से ज्यादा केस आए थे. वैसे ये लगातार छठा दिन है जब देश में तीन लाख से ज्यादा केस (More than three lakh cases) आए हैं. चिंता की बात एक्टिव केसों (Active cases) की बढ़ती संख्या भी है जो अब बढ़कर 28 लाख 82 हजार 204 हो गई है. कोरोना से रिकवरी रेट 82.6% पर बनी हुई है.
बहरहाल देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या एक करोड़ 76 लाख 36 हजार 307 हो गई है. मरने वालों की कुल संख्या 1 लाख 97 हजार को पार कर गई है. हालांकि देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार सुकून दे रही है. देश में सोमवार को 31 लाख लोगों को टीका लगाया गया. अब देश में कुल 14 करोड़ 50 लाख 85 हजार 911 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.