मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा(CMO Mizoram) ने केंद्र सरकार से म्यांमार(Myanmar Coup) को लेकर विदेश नीति में बदलाव करने की मांग की है. दरअसल कुछ दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तर-पूर्व के 4 राज्यों से कहा था कि वो म्यांमार से भागकर आ रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें. मिजोरम के मुख्यमंत्री ने कहा कि एकबार अगर कोई शरणार्थी म्यांमार से भागकर भारत में आता है तो उसे इंसानियत के नाते खाना और छत देना चाहिए. इन बातों पर चर्चा करने के लिए मिजोरम की सरकार की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल केंद्र से मुलाकात भी करेगा.
बता दें कि म्यांमार में हुए सैन्य तख्तापलट के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और हिंसा भी हुई है जिसमें अबतक सैकड़ों लोग मारे गए हैं. इन सब से जान बचाकर लोग भारत की तरफ आ रहे हैं. 13 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्वोत्तर के राज्यों को चिट्ठी लिख कार्रवाई के लिए कहा था.