मिजोरम (Mizoram) के मुख्यमंत्री जोरामथांगा (zoramthanga) ने मुख्य सचिव (Chief Secretary) की नियुक्ति पर गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से खास अपील की है. NDTV की ख़बर के मुताबिक, सीएम ने पत्र लिखा कि मिजो भाषा की समझ रखने वाले अधिकारी ही नियुक्त किए जाएं.
सीएम के मुताबिक, राज्य के मंत्रियों को हिंदी नहीं आती है, जबकि कई मंत्रियों को अंग्रेजी भाषा में भी दिक्कत होती है. लिहाजा, गृह मंत्रालय को अडिशनल चीफ सेक्रटरी जेसी रामथांगा को नवनियुक्त मुख्य सचिव रेणु शर्मा की जगह अपॉइंट किया जाए.
सीएम ने माना कि मिजोरम बनने के बाद से ये पहला मौका है जब मुख्य सचिव पद पर नियुक्त व्यक्ति स्थानीय भाषा की जानकारी नहीं रखता हो. ऐसे में ये पद प्रभावशाली साबित नहीं हो सकता है.