Rape remarks in Karnataka Assembly: जहां एक तरफ यौन हिंसा को लेकर सदन में कानून बन रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक विधानसभा से जो तस्वीरें आई हैं वो परेशान करने वाली हैं. गुरुवार को सदन में जब कांग्रेस विधायक आर रमेश कुमार ने रेप को लेकर एक शर्मनाक टिप्पणी की (KR Ramesh Kumar), तो उस बयान पर सदन में कई विधायक हंसते नजर आए. हद तो ये है कि स्पीकर भी इसपर गंभीर होने और कार्रवाई करने की बजाय हंसते दिखे.
'जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मज़े लो'(when rape is inevtable, lie down & enjoy) वाले बयान पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है और इसे ‘आपत्तिजनक और असंवेदनशील' करार देते हुए कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष और सीनियर विधायकों से ऐसे आचरण की उम्मीद नहीं की जाती. पार्टी महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने ट्वीट कर लिखा- ‘‘कांग्रेस पार्टी कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक के बीच सदन के भीतर हुई बेहद आपत्तिजनक और असंवेदनशील वार्तालाप को खारिज करती है. विधानसभा के संरक्षक के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ विधायकों से उम्मीद की जाती है कि वे आदर्श बनेंगे और इस तरह के अस्वीकार्य व्यवहार से बचेंगे. ''
Karnataka Assembly में Congress MLA का विवादित बयान, कहा- रेप से बच न सको, तो उसका मजा लो
वहीं विवाद बढ़ने के बाद विधायक रमेश कुमार ने अपनी टिप्पणी के लिए शुक्रवार को माफी मांगी है.