आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे (Army chief MM Naravane) शुक्रवार को दो दिन के पूर्वी लद्दाख (Ladakh) दौरे पर पहुंचे. जनरल नरवणे सेना की ऑपरेशन्ल तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर हालात नियंत्रण में है. भारत और चीन (India-China) के बीच सीमा पर घटनाएं तब तक होती रहेंगी जब तक दोनों देशों के बीच सीमा समझौता नहीं हो जाता. नरवणे ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में 13वें दौर की वार्ता होगी. आर्मी चीफ ने कहा कि चीन के साथ पिछले एक साल से बातचीत चल रही है और बातचीत के जरिए ही दोनों देशों के बीच जारी विवाद को सुलझाया जा सकता है.
आर्मी चीफ नरवणे ने कहा कि चीन ने और अधिक सैनिकों की तैनाती के लिए अपनी सीमा में बहुत सारा निर्माण कार्य किया है. फॉरवर्ड क्षेत्रों में उन्होंने तैनाती बढ़ाई है. यह हमारे लिए चिंता की बात है. लेकिन हम उस पर नजर बनाए हुए हैं.