Manipur terror attack: मणिपुर में शनिवार को सेना के काफिले पर उग्रवादी हमले की जिम्मेदारी MNPF यानी Manipur Naga People's Front ने ले ली है. इस हमले में असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर समेत 5 जवान शहीद हो गए, साथ ही हमले में कर्नल की पत्नी और उनके 8 साल के बेटे की भी मौत हो गई.
हमले की जिम्मेदारी लेनेवाले MNPF का कहना है कि हमें नहीं पता था कि काफिले में कर्नल की पत्नी और बेटा भी मौजूद थे.संगठन ने इस बाबत एक नोट जारी कर जवानों को ही नसीहत देते हुए लिखा कि वे संवेदनशील इलाकों में परिवार को साथ लेकर ना आए.
उधर, इस हमले से देशभर में आक्रोश है, राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी, राहुल गांधी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़ी हस्तियों ने हमले की निंदा और पीड़ित परिवारों के प्रति शोक व्यक्त किया है. वहीं मणिपुर के सीएम एन बिरेन सिंह ने साफ कहा कि उग्रवादियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है, हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा.
बता दें कि मणिपुर के सूरज चंद जिले में उग्रवादियों ने घात लगाकर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है. खबरों के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब 10 बजे मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में म्यांमार सीमा के पास हुई.