पीएम मोदी (PM Modi) के कैबिनेट (Cabinet Expansion ) विस्तार के तहत राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ. सर्बानंद सोनोवाल, नारायण राणे, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत 43 नेताओं ने मंत्रीपद की शपथ ली. वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी समेत 5 मंत्रियों को प्रमोशन दिया गया है. यूपी से सबसे ज्यादा 7 तो गुजरात से 5 मंत्री बनाए गए हैं. अब तक संगठन में अहम भूमिका निभाते रहे भूपेंद्र यादव को भी कैबिनेट में शामिल किया गया है.
इनके अलावा और नाम है ... वीरेंद्र कुमार, मनसुख मांडविया, पुरुषोत्तम रुपाला, सत्यापल सिंह बघेल, राजीव चेंद्रशेखर, भानुप्रताप सिंह वर्मा, अनुपूर्णा देवी, कौशल किशोर, अजय भट्ट, बीएल वर्मा, अजय कुमार, डॉ. सुभाष सरकार और शांतनु ठाकुर.