लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा से मचे बवाल के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लखनऊ दौरे पर जा रहे हैं. जहां वो देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा अपने इस दौरे पर पीएम ‘शहरी सम्मेलन’ में भाग लेंगे और कई शहरी विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. पीएमओ ने ट्वीटर पीएम मोदी के इस दौरे की जानकारी दी है.
खबरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री स्मार्ट सिटी मिशन के तहत उत्तर प्रदेश की 75 शहरी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. FAME-II के तहत लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, झांसी और गाजियाबाद सहित सात शहरों के लिए 75 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. वहीं आम जनता से वर्चुअल बातचीत भी करेंगे, और 75 जिलों के 75,000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए घरों की चाबियां डिजिटल तरीके से सौंपेंगे.