Modi in USA: क्वॉड समिट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉशिंगटन डीसी से न्यूयॉर्क पहुंच गए. जहां वे शनिवार शाम को यूनाइटेड नेशन्स जनरल एसेंबली के 76वें सेशन को संबोधित करेंगे. PM मोदी ने खुद ट्वीट कर बताया कि वे शाम साढ़े 6 बजे इस सभा को संबोधित करेंगे.
ये सेशन इसलिए भी खास है कि भारत सिक्योरिटी काउंसिल की अध्यक्षता कर रहा है. PM मोदी के भाषण में क्लाइमेट चेंज, सतत विकास, कोरोना वैक्सीन, आर्थिक मंदी, आतंकवाद जैसे मुद्दे शामिल हो सकते हैं.
इसके अलावा, पीएम मोदी अपने संबोधन में पाकिस्तानी पीएम के भारत पर दिए बयान का जवाब दे सकते हैं. जिसमें इमरान खान ने फिर से जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया था.
ये भी पढ़ें: USA: QUAD देशों की बैठक खत्म, मोदी बोले- कोरोना काल में मिलकर काम करने की जरूरत