PM Modi meets Kamala Harris: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार देर रात अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की. व्हाइट हाउस (White House) में हुई करीब एक घंटे की इस मुलाकात के दौरान आतंकवाद, लोकतंत्र, अफगानिस्तान, कोरोना, वैक्सीनेशन, रणनीतिक साझेदारी, हिंद-प्रशांत क्षेत्र समेत कई मुद्दों पर बात हुई. विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला ने बताया है कि आतंकवाद का जिक्र होने पर खुद वाइस प्रेसिडेंट हैरिस ने माना कि पाकिस्तान की जमीन से आतंकवादी संगठन काम कर रहे हैं और इस बारे में यूएस ने पाकिस्तान को ताकीद भी किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अमेरिकी मदद की सराहना करते हुए यूएस को शुक्रिया कहा. पीएम मोदी ने वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस को पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा बताया और उन्हें भारत आने का निमंत्रण भी दिया.
प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास जताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नेतृत्व में द्विपक्षीय संबंध नई ऊचांइयों पर पहुंचेंगे.
यह भी पढ़ें: Modi meets CEO's: अमेरिका में ग्लोबल बिज़नेस लीडर्स के साथ मोदी की मुलाकात, देश में निवेश बढ़ने की आस
तो वहीं उपराष्ट्रपति हैरिस ने भारत को अमेरिका का ‘बेहद अहम भागीदार’ करार दिया. उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन के फिर से निर्यात करने के फैसले का भी स्वागत किया. भारत के वैक्सीनेशन ड्राइव की भी उन्होंने तारीफ की. कमला हैरिस ने इस दौरान लोकतंत्र के खतरे का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के नागरिकों का हित इस बात में है कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की जाए.